देहरादून बंजारा वाला में धाद का ३०१वा पुस्तकों का कोना स्थापित
उत्तराखंड की समाज सेवी संस्था "धाद" द्वारा संचालित अनोखी मुहीम "एक कोना कक्षा" के अंतर्गत देहरादून के प्राथमिक विद्यालय बंजारा वाला मे ३०१वा कोना आज संचालित हुआ. इस अवसर पर महिला सब इंस्पेक्टर दीपिका राणा ने विद्यालय परिवार को पुस्तकों का कोना भेंट किया और उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्दन करते हुए पढ़ाई की महत्वता के बारे में बताया और अच्छा नागरिक बनने , ट्रैफिक नियमो का पालन करने , अपराध व् हिंसा न करने तथा कानून का सम्मान करने की सीख दी. बच्चों मे साहित्यिक रचनात्मकता को बढाया देने हेतु पुस्तकों का एक कोना भेंट करने के बाद धाद साहित्य एकांश द्वारा “ सुनो कहानी...पढो कहानी " नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे " मन-सतरंगी" के अंतर्गत बच्चों से संवाद किया गया जहा बच्चों ने यह बताया कि वे इस दुनिया को कैसा देखना चाहते हैं , उनकी निगाह में उनका शहर व् प्रदेश कैसा होना चाहिए.... वे क्या सपने देखते हैं...इत्यादि। विद्यालय की कक्षा ६ की छात्रा तुलसी ने कहा कि वह बडी़ होकर..."पुलिस"बनना चाहती है ता