सिप्ला लिमिटेड से १.५ लाख की मदत से पदमा टमटा के कैंसर का इलाज जारी
मुंबई ; उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़
जिले से आई महाराष्ट्र के ठाणे
सहर की निवासी
श्रीमती पदमा टमटा जो छाती के
कैंसर से पीड़ित
है का इलाज ठाणे
के बेथानी अस्पताल में
चल रहा है।
उत्तराँचल यूनिटी फाउंडेशन के
मुख्य कार्यकर्ता आर्यन
राणा ने बताया
कि पदमा टमटा
एक बहुत ही
ग़रीब महिला है जो
पाँच बच्चों की
माँ है और
ठाणे में एक श्रीवास्तव
परिवार के पास
काम करती थी जिन्होने इनकी बहुत
मदत की. इलाज
के लिये टमटा
को दो लाख
रुपये की आर्थिक
मदद की आवशयकता
के साथ साथ
अपने बच्चो के
लालन पालन की
भी जिमेदारी है. श्रीवास्तव परिवार से आई मदद की
गुज़ारिश के आधार पर काम
करते हुये उत्तराँचल
यूनिटी फाउंडेशन ने अपने
नेटवर्क की मदत
से सिप्ला लिमिटेड तथा
अन्य कई लोगो से
सम्पर्क साधा और
१६६१०० रूपये जुटाए। बाकी
की रकम श्रीवास्तव
परिवार ने जुटाई।
आगे की जानकारी
व् मदत लिये
कृपया आर्यन राणा (९९३०३७२४३६)
से सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment