"उमा2014" त्रिदिवसीय उत्तराखंड महामोहत्सव का नवी मुंबई में शानदार समापन
उत्तराखंड समाज वेलफेयर एसोसिएशन, बुरांस युथ यूनाइटेड व् उत्तराखंड प्रवासी उत्तराखंडी संस्थाओ के प्रयासो द्धारा आयोजित त्रिदिवसीय उत्तराखंड महा महोत्सव "उमा 20014" के समापन रंगारंग कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखन्ड के पूर्ब मुख्यमंत्री व बर्तमान सांसद श्री भरत सिंह कोशियारी तथा शिवसेना के युवा नेता श्री आदित्य ठाकरे, मीर रंजन नेगी (हॉकी प्लेयर), राजन विचारे (सांसद ठाणे) वैभव जी नाईक, त्विषा भट्ट संधु, श्री संधु. दान सिंह राजपूत (एक्टर), विक्रांत पाटिल ने शामिल होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
इस महा महोत्सव के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण बधानी ग्रुप की प्रस्तुति माँ नंदा जात की झांकी, प्रकाश रावत एवं ग्रुप की प्रस्तुति झोड़ा, चाचरी, प्रसिद्ध युवा गायक पप्पू कार्की, शिवानी सौन एंजेल ग्रुप की प्रस्तुति ठंडो रे ठंडो नृत्य प्रस्तुति ने दर्शको का दिल जीत लिया।
उमा महोत्सव के अध्यक्ष माधव सिंह राजपूत ने इस भव्य आयोजन की सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वाले अपने सभी सहयोगी , उत्तराखंड से आये कलाकार, गीतकार, संगीतकार, कविकार, उद्योग जगत व् राजनीति से जितने भी लोग इस महोत्सव मे शामिल हुऐ उनको धन्यवाद देते हुए कहा "एक लंबे इंतजार के बाद नवी मुंबई के सीवूड स्थित गणपतशेठ ताडेल मैदान में उतराखंड महा महोत्सव "उमा 2014" का (१९, २०, २१ दिसंबर ) शानदार आयोजन किया गया. उत्तराखंड संस्कृृति के इस अलोकिक कार्यक्रम को देखने के लिए नवीमुंबई में भारी जनसेलाब उमडा। अपनी जन्म भूमि से दूर होने के बावजूद भी यहां उतराखंड के लोगों मे उत्साह की कोई कमी नही देखने को मिलीं और हर किसी ने इसमें शामिल होने की कोशिश की! मै अपनी टीम की ओर से सबको इस कार्यक्रम से जुडने व् शामिल होने के लिए धन्यवाद देता हूँ
उत्तराखंड महा महोत्सव 2014 उद्धघाटन श्री रणजीत सिंह रावत ( प्रमुख सलाहकार मुख्य्मंत्री उत्तराखंड राज्य सरकार) के करकमलों द्धारा परंपरागत दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने युवावों को अपने समाज व संस्कृति से जुड़े रहने की अपील की तथा मुंबई में समाज सेवा से जुड़े लोगो को उत्तराखण्ड की संस्किृति को नयी बुल्लन्दियो पे पहुचाने के प्रयास की सरहाना की
प्रमुख अथियो में उमा की ब्रांड अम्बैसडर सिनेतारीका मधुरिमा तुली, महिला पर्वतारोही विजय पंत तुली, एवं ज़ी सिने स्टार की खोज भावना बड़थ्वाल और बिशिष्ट अतिथि श्री माधवानंद भट्ट ( भवन एवं फिल्म निर्माता), रतन सिंह बर्त्वाल(भवन निर्माता), रतन सिंह नेगी, पुरुनेश गुरुरानी (डिप्टी आयकर आयुक्त), डॉ चन्दन सिंह अधिकारी (डीन), डॉ योगेश्वर शर्मा (शिक्षाविद), सुनील बालदत्त पाण्डेय, सुनील जोशी, सुधाकर थपलियाल(पत्रकार), महावीर प्रसाद पैनोली(समाजसेवी), प्रकाश ढौंडियाल, रायगढ़ जिला सांसद श्री प्रशांत रामशेठ ठाकुर और उत्तराखंड समाज के कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
उत्तराखंड से आये प्रसिद्ध कलाकारों व स्थानीय कलाकारों की टीम द्धारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया इन प्रमुख़ कलाकारों में सुप्रसिद्ध गायक श्री प्रकाश रावत व ग्रुप, श्री पप्पू कार्की, रमेश बाबू गोस्वामी, बदानी ग्रुप, एवं एंजल ग्रुप, स्थानीय कलाकार - प्रसिद्ध गायक श्री देवकीनन्दन कांडपाल, रेनू चामु गढ़िया ,प्रमिला चमोली, दीवान सौंन, प्रदीप रावत,दीपक रावत,शिवानी सौन,योगेन्द्र बिष्ट,रेखा गढ़िया, सुभहि बोहरा ने अपनी बहुप्रतिभा, गीत - संगीत व कलाकारी से इस तीनदिवसीय कार्यकर्म में चार चाँद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
श्री देवकीनन्द कांडपाल, श्रीमती रेनू चामु राणा, दीवान सौन, प्रदीप रावत, कैलाश ढौंढियाल, कामेश बहगुणा, सीनियर कलाकार श्री केदार दत्त जोशी, रेखा गरिया और प्रसिद्ध सुपरस्टार गायक प्रकाश रावत व ग्रुप, रमेश बाबू गोस्वामी एवं अक्षता, मानसी, युबीएम टीम पनवेल द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। संगीतकार श्री रामेश्वर गैरोला, बांसुरी कुणाल बंसी भंडारी, ऑक्टोपेड श्री कुश पाण्डेय ने भी इस कार्यकर्म में चार चाँद लगा कर उमा महोत्सव को रंगीन बना दिया और अपनी-अपनी प्रतिभा का जोहर दिखाया . मंच का सफल सञ्चालन सुप्रसिद्ध श्री सुरेन्द्र सिंह रावत (सुरु दा) ने किया.
उमा महा महोत्सव के मुख्य आकर्षण सुभिही बोहरा के गणेश वंदना (सेमी क्लासिकल डांस) केंद्र रामलीला (सीता स्वयम्बर, लक्ष्मण-परसुराम संवाद) व एंजेल ग्रुप की प्रस्तुति छोलिया नृत्य, बधानी ग्रुप की प्रस्तुति वीर नृत्य को दर्शकों ने बहुत पसन्द किया व सरहाया। स्थानीय कलाकार दीपक रावत, दीवान सौन, योगेन्द्र बिष्ट, यु बी एम ग्रुप द्वारा प्रस्तुत ड्रामा, स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी जी की ज्येष्ठ पुत्र श्री रमेश बाबू गोस्वामी ने अच्छा समां बांधा दिवस का शुभारम्भ बढ़ानी ग्रुप की प्रस्तुति माँ नंदा जात की झांकी से की।
माधव सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर अपनी भावनायें ब्यक्त करते हुए कहा "अपनों का प्यार क्या होता है और अपनी संस्कृति को लोग कितना प्रेम करते हैं वो यहीं देखने को मिला. लगभग 1500 से 2000 किलोमीटर दूर होने के बावजूद भी यहाँ अपनी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है और अलग-अलग संस्थाएँ, समाज , संगठन, संघ, सोसायटी, सोसिएशन, या शादी-विवाह संस्थाएँ ये तमाम अलग- अलग कार्यक्रमो का आयोजन करते हैं । और हम लोग भी हर ह!ल में इन कार्यक्रमों में शामिल होते हैं क्योंकी हम सभी को भी अपनों के साथ रहना, अपनों के साथ जुडना अछा लगता है।। इतनी दूर होने के बावजूद भी हम कह सकतें हैं कि न तो हम अपनी संस्कृति को भूले हैं और न ही कभी भूलेंगे !! उतराखंड महोत्सव भी इसी का एक उदाहरण है।एक बेहतरीन भविष्य और इस प्रकार के कार्यक्रमों के लिए पूरे उतराखंड महा महोत्सव की टीम को उत्तराखंड समाज वेलफेयर एसोसिएशन एवं बुरांस युथ यूनाइटेड व समस्त प्रवासी उत्तराखंडी संस्थाओं को हार्दिक बधाई और सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद"
Comments
Post a Comment